बभनान चीनी मिल ने गन्ना किसानों को बड़ी राहत दी है। पेराई सत्र 2023-24 का शुभारंभ 19 नवंबर से प्रारंभ हुआ है। चीनी मिल ने गन्ना किसानों के खाते में 13 दिसंबर तक का 68.98 करोड़ रुपये का भुगतान कर प्रदेश में भुगतान के मामले में अग्रणी भूमिका निभा रहा है।
चीनी मिल के महाप्रबंधक गन्ना दिनेश राय ने बताया कि कुल सात गन्ना समितियाें के माध्यम से खरीद की जा रही है। 20 दिसंबर तक 26.32 लाख क्विंटल गन्ने की खरीद हो चुकी है। महाप्रबंधक ने किसानों से अपील करते हुए कहा कि चीनी मिल को साफ व ताजा गन्ने की आपूर्ति करें।