कायमगंज :- चीनी मिल में गन्ना ले जाने वाले किसानों के लिए राहत की खबर है। मिल ने चालू पेराई सत्र में 10 दिसंबर तक खरीदे गए गन्ने के मूल्य का 3.24 करोड़ रुपये का भुगतान किसानों के बैंक खाते में भेज दिया है।
किसान सहकारी चीनी मिल नए पेराई सत्र का शुभारंभ 27 दिसंबर को हुआ था। इसके बाद तीन दिन गन्ना एकत्र करने में लगे। जब गन्ना एकत्र हुआ तो मिल हाउस में टरबाइन का कूलर धोखा दे गया। इससे शुरुआत में पेराई कार्य सुचारू रूप से नहीं चल सका।
इसके बावजूद मिल ने पिछले साल के मुकाबले 24 दिसम्बर तक पेराई ज्यादा कर ली है। मिल ने 24 दिसंबर तक 2,63900 क्विंटल गन्ने की पेराई कर ली है, जो पिछले साल से पांच हजार क्विंटल ज्यादा है। इससे अब तक 20890 क्विंटल चीनी बन चुकी है।
पिछले साल इतने समय में 19850 क्विंटल चीनी बनी थी। पिछले साल के मुकाबले इस साल चीनी बनाने की औसत का परता भी ज्यादा निकल रहा है।
जीएम कुलदीप सिंह ने बताया कि किसान पर्ची व मैसेज के हिसाब से चीनी मिल को साफ सुथरा गन्ना उपलब्ध कराते रहें। इससे मिल लक्ष्य को पूरा कर बेहतर रिकवरी दे सके।
उन्होंने बताया कि पिछले साल के मुकाबले मिल में 24 दिसंबर तक 5 हजार क्विंटल गन्ने की पेराई अधिक की है। इससे 1040 क्विंटल चीनी भी अधिक बनी है। पिछले साल 8.70 रिकवरी आ रही थी। इस साल 8.85 प्रतिशत रिकवरी निकल रही है। इससे चीनी मिल का लाभ बढ़ेगा।