हरियाणा के सहकारिता मंत्री बनवारी लाल आज यानी गुरुवार को पानीपत आएंगे। वे डाहर में स्थित पानीपत जिला की नई शुगर मिल में गन्ना की पेराई के सत्र का शुभारंभ करेंगे। पेराई से पहले मिल प्रबंधन के द्वारा लिए गए टरबाइन, बायलर, चेन, शुगर हाउस व अन्य मशीनों के लिए गए सभी ट्रायल सफल रहे हैं। गन्ना की ट्रॉलियों को खड़े करने के लिए बनाए गए फड़ों की संख्या भी इस बार ज्यादा बढ़ाई गई है।
सहसहकारिता मंत्री बनवारी लाल आज पानीपत में:डाहर के नए शुगर मिल में गन्ना पेराई सत्र का शुभारंभ करेंगे; मशीनों के ट्रायल हुए सफल
0
266
RELATED ARTICLES