शुगर टेक्नोलॉजिस्ट एसोसिएशन ऑफ इंडिया के 82वें एनुअल कन्वेंसन में डॉ. बंशीधर गोल्ड मेडल, शुगर उद्योग में उल्लेखनीय कार्य के लिए दो लोगों को दिया गया है। स्प्रे इंजीनियरिंग डिवाइसेस (एसईडी) के एमडी विवेक वर्मा को रिडक्शन ऑफ स्टीम डिमांड इन शुगर प्रोसेसिंग पर अपने सुझाव रखने के लिए गोल्ड मेडल दिया गया। यह शोध पत्र उन्होंने गत वर्ष 6 से 8 सितम्बर 2023 को त्रावणकोर इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर, तिरुवनंतपुरम केरला में प्रस्तुत किया था। जयपुर में आयोजित एनुअल कन्वेंसन में एसईडी को इंडस्ट्री 82 Annual Convention & एक्सीलेंस अवार्ड 2024 दिया गया। यह अवार्ड शुगर इंडस्ट्री की उन्नति में एसईडी के बहुमूल्य योगदान के लिए दिया गया था। इसी विषय पर जय भवानी एसएसके लि., बीड महाराष्ट्र के यूनिट हेड डी. के टेकाले को भी गोल्ड मेडल प्रदान किया गया है।
एसटीएआई ने मनोहर जोशी को दिया ‘एससी शर्मा स्वर्ण पदक’
भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान संगठन के रूप में मान्यता प्राप्त (1925 में स्थापित) भारतीय चीनी प्रौद्योगिकीविद संघ (एसटीएआई) द्वारा कल्लाप्पान्ना आवाड़े जवाहर शेतकरी सहकारी चीनी मिल के प्रबंध निदेशक मनोहर जोशी को प्रौद्योगिकी में नवाचार के लिए ‘एससी शर्मा स्वर्ण पदक’ प्रदान किया गया। यह पुरस्कार 30 जुलाई को जयपुर में 82वें एसटीएआई वार्षिक सम्मेलन के दौरान प्रदान किया गया। एसटीएआई चीनी उद्योग से पेशेवरों का एक शीर्ष निकाय है। भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त यह संगठन चीनी एवं संबद्ध उत्पादों के लिए गुणवत्ता, उत्पादकता एवं प्रतिस्पर्धात्मकता बढ़ाने के लिए लागत प्रभावी प्रौद्योगिकियों को लाने के लिए निरंतर प्रयास कर रहा है। एसटीएआई ने भारत और विदेशों में चीनी और संबद्ध उद्योगों के विकास के लिए अभिनव प्रौद्योगिकियों में योगदान को ध्यान में रखते हुए जोशी को इस वर्ष के प्रतिष्ठित ‘एससी शर्मा स्वर्ण पदक’ के लिए नामित किया था।
आलोक सवेसना को मिला इंडस्ट्री एक्सलेंस अवार्ड
एसटीएआई के वार्षिक समारोह में जुआरी इंडस्ट्रीज लि. के शुगर, पॉवर और एथेनॉल के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर आलोक सक्सेना को प्रतिष्ठित इंडस्ट्री एक्सीलेंस अवार्ड द्वारा पुरस्कृत किया गया है। श्री सक्सेना ने शुगर इंडस्ट्री में कई नये इनोवेटिव जॉब शुरू किये हैं जो आने वाले समय में अन्य डिस्टिलरियों के लिए अनुकरणीय होगा।