शामली। वर्ष 2024-25 में पौधा गन्ना बुआई का जिले की शामली, थानाभवन और ऊन गन्ना समितियों और चीनी मिल की संयुक्त टीम ने जीपीएस सर्वेक्षण शुरू कर दिया। गन्ना पौधा सर्वेक्षण में थानाभवन- शामली चीनी मिल की ओर से पांच-पांच प्रतिशत गन्ने की फसल का जीपीएस सर्वेक्षण किया जा चुका है। इस बार ऊन मिल पौधा गन्ना सर्वेक्षण में पिछड़ गई है। शामली मिल में 18, थानाभवन 38 और ऊन मिल की 25 टीम गन्ना सर्वेक्षण में जुट गई है। तीनों जगह सात दिन में 800 हेक्टेयर में गन्ना की पौध का सर्वेक्षण पूरा किया जा चुका है।
गन्ना विभाग के अफसरों के मुताबिक, 15 अप्रैल से लेकर आगामी 15 जून तक गन्ने का पौधा सर्वेक्षण करने के निर्देश चीनी मिलों और गन्ना विभाग को दिए गए हैं। सहारनपुर मंडल के उप गन्ना आयुक्त ओपी सिंह चीनी मिल के अफसरों की बैठक कर गन्ना सर्वेक्षण का आदेश जारी कर चुके हैं। गन्ना विभाग के आंकड़ोंं के मुताबिक जिले में 32700 हेक्टेयर गन्ना पौधा का सर्वेक्षण लक्ष्य दिया गया है जिसमें शामली गन्ना समिति में 19 हजार हेक्टेयर, थानाभवन गन्ना समिति में 7200 हेक्टेयर और ऊन गन्ना समिति का 6500 हैक्टेयर गन्ना पौधा का सर्वेक्षण होना है। गन्ना सर्वेक्षण चीनी मिल और गन्ना समिति परिषद के अधिकारियों कर्मचारियों की ओर से टीमें गठित की गई ।
थानाभवन चीनी मिल के गन्ना महाप्रबंधक लेखपाल सिंह ने बताया कि पौधा पांच प्रतिशत पौधा गन्ने प्रजाति का टीम ने जीपीएस सर्वेक्षण किया है। अभी पांच- पांच हेक्टेयर गन्ना का सर्वेक्षण हो पाया है। ऊन चीनी मिल के गन्ना महाप्रबंधक कुलदीप पिलानिया ने बताया कि मिल की ओर से गन्ना सर्वेक्षण टीम ने जीपीएस सर्वे रविवार से शुरू किया गया है। दूसरी ओर शामली चीनी मिल के उपगन्ना महाप्रबंधक दीपक राणा ने बताया कि टीम का गन्ना पौधा प्रजाति का सर्वेक्षण शुरू हो गया है। मिल की ओर 550 हेक्टेयर गन्ना का सर्वेक्षण किया गया है। शामली गन्ना परिषद के ज्येष्ठ गन्ना निरीक्षक प्रेमनारायण शुक्ला ने बताया कि इस साल 2024-25 में पौधा गन्ने बुआई का सर्वेक्षण आगामी 25 जून तक पूरा करने का लक्ष्य दिया गया है। सर्वेक्षण टीम में गन्ना समिति और परिषद और संबंधित ऊन मिल के कर्मचारी लगाए गए हैं।