बागपत। बागपत शुगर मिल ने पेराई सत्र का 25 अप्रैल तक का भुगतान कर दिया है। अब मिल के बाद किसानों का सिर्फ पांच दिन का बकाया भुगतान शेष है। मिल की ओर से शेष बकाया का भुगतान भी जल्द कर दिया जाएगा।
बागपत शुगर मिल के प्रधान प्रबंधक वीपी पांडे ने बताया कि मिल की ओर से बृहस्पतिवार को 25 अप्रैल तक के गन्ना बकाया का भुगतान जारी कर दिया है। मिल की ओर से 12 करोड़ 56 लाख 30 हजार रुपये समिति के खाते में भेज दिए है। शुक्रवार को समिति की ओर से धनराशि किसानों के खातों में हस्तांतरित की जाएगी। मिल की ओर से जल्द ही शेष गन्ना बकाया का भुगतान जारी कर दिया जाएगा। मिल की ओर से अब तक कुल बकाया का 97.61 प्रतिशत का भुगतान किया जा चुका है।