Monday, May 13, 2024
ADVTspot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeUncategorizedKushinagar News: 25 लाख क्विंटल गन्ने की पेराई कर खड्डा चीनी मिल...

Kushinagar News: 25 लाख क्विंटल गन्ने की पेराई कर खड्डा चीनी मिल बंद

खड्डा। आईपीएल चीनी मिल के पेराई सत्र 2023-24 का मंगलवार को समापन हो गया। प्रबंधक ने दावा किया कि क्षेत्र के गन्ने की पेराई के बाद मिल बंद की गई है। पिछले साल से डेढ़ लाख क्विंटल अधिक यानी 24 लाख 71 हजार क्विंटल गन्ने की पेराई हुई है।

आईपीएल चीनी मिल खड्डा के पेराई सत्र का शुभारंभ 23 नवंबर को हुआ था। 153 दिन चलने के बाद चीनी मिल 23 अप्रैल को बंद हो गई। मिल के प्रधान प्रबंधक एनपी सिंह ने इस सत्र की पेराई को सकुशल संपन्न कराने के लिए सभी विभागाध्यक्षों, कर्मचारियों व किसानों का आभार जताया। गन्ना प्रबंधक सुशील कुमार ने बताया कि आगामी वर्ष के लिए सभी किसान स्वयं मौजूद रहकर गन्ना का सर्वे करा लें, जिससे अगले वर्ष गन्ना आपूर्ति के समय समस्या न हो। इस समापन के समय इंजीनियरिंग हेड विजय मिश्र, प्रोडक्शन हेड उदय प्रताप, अकाउंट हेड दिग्विजय सिंह, उप प्रबंधक शेर बहादुर, गन्ना अधिकारी मुन्ना सिंह, इरशाद, अभिषेक उपाध्याय आदि मौजूद रहे।

कल बंद हो जाएगी रामकोला चीनी मिल

रामकोला। त्रिवेणी चीनी मिल रामकोला के प्रधान प्रबंधक यशराज सिंह ने बताया कि परिक्षेत्र के संपूर्ण गन्ने की पेराई चीनी मिल कर चुकी है। किसानों के बचे गन्ने की शुक्रवार तक पेराई करने के बाद चीनी मिल बंद हो जाएगी। उन्होंने कहा कि चीनी मिल ने नौ नवम्बर से पेराई सत्र की शुरुआत की थी। चीनी मिल 22 अप्रैल तक 85 लाख 18 हजार क्विंटल गन्ने की पेराई कर चुकी है। 15 अप्रैल तक के गन्ने मूल्य का भुगतान भी किया जा चुका है। इससे किसानों को फसल की बुवाई में लाभ मिला है। जिन किसानों के पास गन्ना बचा है, वह चीनी मिल को शुक्रवार तक हर हाल में भेज दें ताकि चीनी मिल संपूर्ण गन्ने की पेराई के बाद बंद हो। इस दौरान फैक्ट्री प्रबंधक मानवेंद्र राय मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com