राष्ट्रीय शर्करा संस्थान, कानपुर के भौतिक रसायन अनुभाग में 24 जून, 2025 से 26 जून, 2025 तक बलरामपुर चीनी मिल्स लिमिटेड के 24 कार्यकारी अधिकारियों हेतु तीन दिवसीय प्रशिक्षण सत्र का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पेट्रोलियम क्षेत्र की दिग्गज एवं नवरत्न कंपनी भारत पेट्रेलियम कार्पोरेशन लिमिटेड के श्री चंद्रशेखर एन, एग्जीक्यूटिव डाइरेक्टर, अनुसंधान एवं विकास ने मां भारती को दीप प्रज्जवलन एवं माल्यार्पण के साथ कार्यक्रम का उद्घाटन किया।
चीनी एवं आसवनी मिलों से आमंत्रित प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करते हुये संस्थान की निदेशक, प्रो.सीमा परोहा ने कहा कि कोई भी जानकारी या ज्ञान तभी सार्थक है जब उसका लाभ बहुत सारे लोग उठायें। संस्कृत ग्रंथो के अनुसार विद्या या ज्ञान मां शारदा के पास मौजूद ऐसा कोष है जो सामान्य कोष से अलग है। समान्य कोष खर्च करने पर घटता है लेकिन यह विद्या रूपी कोष खर्च करने पर बढ़ता है और संचित करने पर नष्ट हो जाता है।
तीन दिवसीय कार्यक्रम के प्रथम दिवसीय सत्र में प्रो.सीमा परोहा, डॉ.अशोक कुमार, श्री संजय चौहान, श्री एम.के. यादव, श्री ए.के. कनौजिया आदि ने विविध विषयों पर सारगर्भित व्याख्यान दिये।