Monday, October 7, 2024
ADVTspot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homesugar mill tokan systemKurukshetra Sugar mill: शुगर मिल में एडवांस टोकन सिस्टम शुरु होने से...

Kurukshetra Sugar mill: शुगर मिल में एडवांस टोकन सिस्टम शुरु होने से किसानों को मिलेगा ये बड़ा फायदा

Kurukshetra Sugar mill: शुगर मिल में एडवांस टोकन सिस्टम के शुरु होने से किसानों को फायदा होगा. चेयरमैन एवं विधायक रामकरण ने शाहबाद सहकारी चीनी मिल के 40वें पिराई सत्र का किया शुभारंभ, शाहबाद सहकारी चीनी मिल को अन्य रिकवरी में तकनीकी दक्षता के लिए राष्ट्रीय स्तर पर मिल चुके है. 29 राष्ट्रीय पुरस्कार, 74 लाख क्विंटल गन्ना पेराई, 10.75 प्रतिशत शुगर रिकवरी व 8.80 लाख क्विंटल चीनी बनाने का लक्ष्य, करीब 5 करोड़ यूनिट बिजली का भी किया जाएगा निर्यात, शुगर फैड के चेयरमैन रामकरण, अनुसूचित जाति आयोग के चेयरमैन रविंद्र बलियाला व उपायुक्त शांतनु शर्मा ने शाहबाद शुगर मिल से जुड़े लोगों को किया सम्मानित.

किसानों के लिए एडवांस टोकन सिस्टम

हरियाणा राज्य सहकारी चीनी मिल प्रसंघ लिमिटेड पंचकूला के चेयरमैन एवं शाहबाद विधायक रामकरण काला ने कहा कि इस वर्ष मिल द्वारा पहली बार एडवांस टोकन सिस्टम को लागू किया गया है, इस सिस्टम से किसान अपने घर पर ही मिल के केन यार्ड में गन्ने की ट्रालियों की संख्या को देखकर टोकन लगा सकते हैं. इससे मिल में जाम की स्थिति नहीं बनेगी. किसानों को गन्ने की ट्राली खाली करवाने में कम समय लगेगा और समय की भारी बचत होगी. इस सिस्टम से मिल को भी ताजा गन्ना मिलेगा, जिससे मिल की चीनी की रिकवरी बढ़ेगी.

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com