Saturday, July 27, 2024
ADVTspot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeUncategorizedखेत में करें गन्ने की पताई का बेहतर इंतजाम, मिलेगा अच्छा उत्पादन,...

खेत में करें गन्ने की पताई का बेहतर इंतजाम, मिलेगा अच्छा उत्पादन, जानें क्या है तरीका

सिमरनजीत सिंह/शाहजहांपुर: इन दिनों गन्ने की हार्वेस्टिंग हो रही है. ऐसे में हार्वेस्टिंग के बाद बचने वाली पताई, जिसे किसान अक्सर खेतों में ही जला देते हैं. लेकिन उत्तर प्रदेश गन्ना शोध परिषद के वैज्ञानिकों का कहना है कि अगर पताई को खेत में ही बेहतर तरीके से निस्तारित करें तो यह किसानों के लिए फायदेमंद साबित हो सकती है. पताई को खेत में ही निस्तारित करने से स्वास्थ्य में सुधार होगा.

उत्तर प्रदेश गन्ना शोध परिषद के प्रसार अधिकारी डॉक्टर संजीव पाठक ने बताया कि गन्ने की पताई को खेत में ही निस्तारित करने से किसानों को बड़ा फायदा होगा. मिट्टी में ऑर्गेनिक कार्बन लगातार निचले स्तर पर जा रहा है. ऐसे में अगर पताई का निस्तारण मिट्टी में ही किया जाए तो ऑर्गेनिक कार्बन में बड़ा इजाफा होगा. पताई का निस्तारण कई तरीकों से किया जा सकता है.

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com