खड्डा। क्षमता वृद्धि के साथ बृहस्पतिवार को इंडियन पोटाश लिमिटेड चीनी मिल खड्डा के पेराई सत्र का शुभारंभ सांसद विजय कुमार दूबे एवं विधायक विवेकानंद पांडेय ने किया। जीएम एनपी सिंह व केन मैनेजर सुधीर कुमार ने आभार जताया। शुक्रवार सुबह 9 बजे से तौल शुरू हो जाएगी। मिल पर गन्ना लदी ट्रालियां पहुंच गई हैं।
जीएम एनपी सिंह ने बताया कि मात्र 5 माह में मिल की क्षमता 16 हजार से बढ़ाकर 25 हजार क्विंटल प्रतिदिन कर दी गई है। मिल में आधुनिक मशीन लगाई गई है। आगे पेराई क्षमता 35 हजार क्विंटल तक की जाएगी। केन मैनेजर सुधीर कुमार ने किसानों से साफ-सुथरा गन्ना आपूर्ति करने की अपील की।
इस अवसर पर पूर्व विधायक दीपलाल भारती, डाॅ. निलेश मिश्रा, चेयरमैन सुप्रीयमय मालवीय, वरिष्ठ किसान विजय सिंह, जिलाजीत यादव, ध्रुव नरायन मिश्रा, मिठाई यादव, दुर्गेश्वर वर्मा आदि उपस्थित रहे।
सेवरही चीनी मिल का पेराई सत्र शुरू
तमकुहीरोड। सेवरही चीनी मिल के नए पेराई सत्र का शुभारंभ बृहस्पतिवार को मिल के अधिकारियों ने पूजा-अर्चना के साथ किया। अधिशासी निदेशक वाईपी सिंह, गन्ना महाप्रबंधक डॉ. रामवीर सिंह, गन्ना प्रबंधक पीएन शाही, यशवंत सिंह बघेल, दीपक श्रीवास्तव, महेश अग्रवाल, दिलीप मिश्र, रामशंकर प्रसाद आदि ने डोंगा पूजन में हिस्सा लिया। इस अवसर पर अजय तिवारी, प्रेमचंद्र मिश्र, धीरेंद्र उर्फ राजू राय, वीरेंद्र तिवारी, सुरेंद्र राय आदि मौजूद रहे।