Thursday, September 19, 2024
HomeSUGAR CANE DISEASEकुशीनगर: ढाढ़ा मिल द्वारा ड्रोन से यूरिया सहित अन्य कीटनाशक का छिड़काव,...

कुशीनगर: ढाढ़ा मिल द्वारा ड्रोन से यूरिया सहित अन्य कीटनाशक का छिड़काव, किसानों को राहत

कुशीनगर : गन्ने की फसल पर ढाढ़ा चीनी मिल की तरफ से ड्रोन से यूरिया सहित अन्य कीटनाशक का छिड़काव किया गया।इस अवसर पर मिल प्रबंधन द्वारा किसानों में ड्रोन से यूरिया और कीटनाशक के छिड़काव को लेकर जागरूकता की गई।मिल के इस कदम से गन्ना किसानों को काफी राहत मिल रही है, क्योंकि किसान वर्तमान में मजदूरों की कमी की समस्या का सामना कर रहे है।ड्रोन का इस्तेमाल बढ़ी लगत और मजदूरों की कमी से निपटने में मददगार साबित हो रहा है।

हाटा चीनी मिल के गन्ना प्रबंधक रोहित कुमार सिंह ने कहा कि किसानों की सुविधा के लिए ड्रोन की व्यवस्था कराई गई है, ताकि कम लागत और कम समय में फसलों पर कीटनाशक और उर्वरक का व्यवस्थित छिड़काव कराया जा सके। ड्रोन से छिड़काव से खेती की लागत कम होगी पैदावार भी बढ़ेगी।इस दौरान दीपांकर यादव, झकारी बाबा, अशोक उपाध्याय, चैतन्य उपाध्याय, मनोज उपाधाय, दिनेश प्रसाद आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com