गोंडा- कुंदुरखी स्थित बजाज हिंदुस्थान चीनी मिल का पेराई सत्र मंगलवार को पूजन-अर्चन संग शुरू हो गया। मिल ने इस बार एक करोड़ क्विंटल गन्ने की पेराई का लक्ष्य निर्धारित किया है। इस दौरान बैलगाड़ी व ट्रैक्टर-ट्रॉली की भी पूजा की गई। गन्ना लेकर पहुंचे किसानों को सम्मानित किया गया।
मिल परिसर में आयोजित समारोह में विधायक प्रेमनरायन पांडेय के साथ उप गन्ना आयुक्त डॉ. आरबी राम, जिला गन्ना अधिकारी सुनील कुमार सिंह, सहायक चीनी आयुक्त रंजीत कुमार निराला, कृष्ण कुमार सिंह, यूनिट हेड पीएन सिंह, जोनल एचआर हेड एनके शुक्ला ने वैदिक मंत्रोच्चार व विधि विधान से पूजा-अर्चना कर डोंगे में गन्ना डाला।
यूनिट हेड पीएन सिंह ने कहा कि पिछले पेराई सत्र की बकाया धनराशि का भुगतान शीघ्र ही करा दिया जाएगा। इसके साथ ही नए सत्र के गन्ना मूल्य का भुगतान भी 15 दिसंबर से शुरू कर दिया जाएगा। इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि कमलेश पांडेय, ब्लाॅक प्रमुख बेलसर राजेंद्र सिंह, वरिष्ठ सपा नेता सूरज सिंह, विजय मिश्रा, एसबीआई आरएम ज्ञान प्रकाश, पीके पांडेय, राघवेंद्र श्रीवास्तव, रमेश मिश्रा सहित कई मौजूद रहे।