बलरामपुर। बलरामपुर चीनी मिल में पेराई सत्र का शुभारंभ बुधवार को हवन-पूजन के साथ हुआ। बैल व ट्राॅली की पूजा करके अतिथियों ने चीनी मिल के डोंगे में गन्ना डालकर पेराई शुरू कराई। मुख्य यजमान चीनी मिल के अधिशासी अध्यक्ष केके वाजपेयी ने मिल के सफल संचालन की कामना के लिए हवन में आहुति डाली।
सदर विधायक पल्टूराम, तुलसीपुर विधायक कैलाशनाथ शुक्ल, जिलाधिकारी पवन अग्रवाल, एसडीएम संजीव कुमार, पूर्व ब्लॉक प्रमुख चंद्र प्रकाश सिंह गुड्डू व जिला गन्ना अधिकारी संजय कुमार ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच डोंगे में गन्ना डाला।
मुख्य प्रधान प्रबंधक ने गन्ना कृषकों से कहा कि बलरामपुर चीनी मिल गन्ना मूल्य भुगतान में हमेशा से अग्रणी रही है और आगे भी भुगतान त्वरित गति से करती रहेगी। चीनी मिल के सभी अधिकारी व कर्मचारियों को अपना-अपना कार्य पूरी लगन व मेहनत के साथ करने और सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने का सुझाव दिया। कृषकों से अपील की कि साफ-सुथरा व अगोला जड़पत्ती रहित गन्ना ही चीनी मिल में आपूर्ति करें। उन्होंने यह भी कहा कि पर्ची के अनुसार गन्ने की कटाई करें। इस अवसर पर गन्ना महाप्रबंधक श्याम सिंह, महा प्रबंधक तकनीकी योगेंद्र सिंह विष्ट, काॅमर्शियल हेड बीएन ठाकुर, प्रोडक्शन हेड उदयवीर सिंह, एचआर हेड डीके सिंह एवं श्रम कल्याण अधिकारी एसपी सिंह सहित चीनी मिल के तमाम अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।