बीसलपुर। किसान सहकारी चीनी मिल परिसर में डिस्टलरी और एथनाॅल प्लांट लगाया जाएगा।
यह निर्णय मंगलवार को मिल के अतिथि गृह में हुई मिल के नवनिर्वाचित संचालक मंडल की पहली बैठक में सर्वसम्मति से लिया गया। बैठक में तय किया गया कि मिल को अरबों के घाटे से उबारने का पूरा प्रयास किया जाएगा।
मिल के फालतू खर्चों में कटौती की जाएगी। चालू सत्र में बैगास अधिक से अधिक बचाने का प्रयास किया जाएगा। बैठक में 25 नवंबर से मिल का नया पेराई सत्र शुरू कराने, नए सत्र में 30 लाख क्विंटल गन्ना खरीदने, क्रय केंद्रों पर मानक के अनुरूप सुविधाएं उपलब्ध कराने, किसानों की गन्ने की खेती से संबंधित समस्याओं का अतिशीघ्र निस्तारण कराने, वंचित किसानों को घोषणा पत्र भरने के लिए प्रेरित करने समेत लगभग एक दर्जन प्रस्ताव सर्वसम्मति से पास किए गए।
बैठक मे डीएम संजय कुमार सिंह पीलीभीत से ही ऑनलाइन जुड़े रहे। इस दौरान मिल के प्रधान प्रबंधक डॉ. एचके गुप्ता, सीसीओ अवधेश कुमार, उपाध्यक्ष नरेश शर्मा, संचालक राकेश मित्तल, महीपाल सिंह, कामता प्रसाद वर्मा, गंगादीन वर्मा, सुरेश कुमार, मनमोहन सिंह, ब्रजपाल और मिल के अन्य अधिकारी मौजूद थे।