शुक्रवार से किसानों को निर्गत हो रही है गन्ना पर्ची एसएमएस
बभनान चीनी मिल में पेराई सत्र 2024-25 का शुभारंभ 21 नवंबर से शुरू हो रहा है, जबकि मंगलवार से गन्ना क्रय केंद्रों पर तौल शुरू हो जाएगी। इसके लिए गन्ना विभाग व चीनी मिल की ओर से तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। गन्ना किसानों को शुक्रवार से पर्ची का एसएमएस उनके मोबाइल पर भेजा जा रहा है।
बभनान चीनी मिल के महाप्रबंधक गन्ना दिनेश राय ने बताया कि गोंडा व बस्ती जिला मिलाकर कुल 79 गन्ना क्रय केंद्र बनाए गए हैं। जहां किसान अपने गन्ने की तौल करा सकेंगे, जबकि चीनी मिल गेट पर 21 नवंबर से गन्ने की तौल की जाएगी। उन्होंने बताया कि गन्ना किसानों के मोबाइल पर पर्ची का एसएमएस भेजा जा रहा है। एसएमएस मिलने के बाद ही किसान अपने गन्ने की तैयारी शुरू करेंगे।
महाप्रबंधक गन्ना ने बताया कि पहले दिन 40 से 45 क्रय केंद्रों पर ही तौल होने की उम्मीद है। अन्य केंद्रों पर भी एक-दो दिन में व्यवस्थाएं शुरू हो जाएंगी। पहले दिन लेबर व गन्ना ढोने वाले वाहनों को लेकर कुछ समस्या आती है, जिसे दूर किया जा रहा है। सहकारी गन्ना विकास समिति गौर के सचिव अरुण कुमार सिंह ने बताया कि 19 नवंबर से शुरू हो रहे गन्ना तौल के लिए समिति ने क्षेत्र में 36 गन्ना किसानों के मोबाइल पर पर्ची के लिए एसएमएस भेजा है, जबकि 20 नवंबर के लिए 144 एसएमएस एवं 21 नवंबर के लिए 336 एसएमएस गन्ना पर्ची के लिए किसानों के मोबाइल पर भेजे गए हैं।