लखनऊ। विशेष संवाददाता यूपी सरकार ने वर्ष 2024-25 के लिए नई शीरा नीति को मंजूरी दे दी है। इसके तहत चीनी मिलों के 19 प्रतिशत शीरा देशी मदिरा के लिए आवंटित कर दिया गया है।
कैबिनेट के इस निर्णय की जानकारी आबकारी राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार नितिन अग्रवाल ने पत्रकारों को दी। उन्होंने कहा कि एक नवंबर से 31 अक्तूबर तक शीरा वर्ष होता है। देशी मदिरा के लिए 19 प्रतिशत शीरे का रिजर्वेशन कर दिया गया है। यह शीरा डिस्टलरियों को दिया जाएगा। इससे देशी मदिरा का निर्माण होगा। आबकारी के कुल राजस्व में देशी मदिरा की बिक्री से होने वाली आमदनी का योगदान 46 प्रतिशत है। नीति में यह भी प्रावधान किया गया है। कि 20 रुपये प्रति कुंतल के हिसाब से विनामयक शुल्क चीनी मिलों से लिया जाएगा। बताते चले कि पिछले शीरा वर्ष में भी 19 प्रतिशत का कोटा निर्धारित किया गया था।