कायमगंज। चीनी मिल के जीएम के स्टेनो दफ्तर में बिजली के शार्ट सर्किट से आग लग गई। आग की लपटें जीएम के दफ्तर तक पहुंच गई। इससे करीब दो लाख से अधिक कंप्यूटर व अन्य सामान जलकर राख हो गया।
रविवार को छुट्टी की वजह से मिल के सभी कक्ष बंद थे। जीएम व उनके स्टेनो के दफ्तर पास-पास हैं। शाम को बिजली के शार्ट सर्किट से स्टेनो कक्ष में आग लग गई।थोड़ी देर में ही आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। मिल गेट पर बैठे सुरक्षा कर्मियों ने धुआं उठते देख अंदर जाकर देखा। गार्ड ने मिल प्रशासन को सूचना दी। दमकल को सूचना दी गई। सूचना पर दमकल मौके पर पहुंची।
धू-धूकर जल रही आग पर दमकल कर्मियों ने काबू पाया। जीएम कुलदीप सिंह व अन्य कर्मचारी भी पहुंच गए। कर्मचारियों ने भी आग बुझाने का प्रयास किया। अग्निकांड में कई कंप्यूटर, यूपीएस,
लैपटॉप, कुर्सियां व कुछ जरूरी कागजात जल गए। आग से जीएम के दफ्तर में भी कुर्सियां और मेज पर आंच आ गई। जीएम कुलदीप सिंह ने बताया कि करीब दो लाख के नुकसान का अनुमान है।