मुंडेरवा। चीनी मिल सभागार में गन्ना सर्वे के लिए बृहस्पतिवार को कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया। मिल के तकनीकी विशेषज्ञ सूरज कुमार ने सर्वे के तौर-तरीकों के बारे में बताया।
जिला गन्ना अधिकारी मंजू सिंह ने कहा कि सर्वे का कार्य पूरी निष्पक्षता के साथ किया जाए। इसमें लापरवाही नहीं होनी चाहिए। प्रधान प्रबंधक अभिषेक पाठक ने कह कि क्षेत्र में कितने रकबे में गन्ने की बुवाई हुई है इसके लिए सर्वे कार्य शुरू हो गया है।
सर्वेयर की टीम क्षेत्र में गन्ने की पैदावार की जानकारी जुटाएगी। सीसीएम कुलदीप द्विवेदी ने बताया कि किसानों से सीधा संपर्क कर गन्ने में कीट-रोग नियंत्रण के उपाय किए जाएंगे। इस मौके पर एससीडीआईएम अमरनाथ दुबे, आरएस पांडेय, अखिलेश कुमार श्रीवास्तव, जगदंबा, राम सजीवन, संदीप श्रीवास्तव, संजय विश्वकर्मा आदि मौजूद रहे।