Friday, September 20, 2024
HomeUncategorizedगन्ना उत्पादकता बढ़ाने के लिए आधुनिक तकनीक अपनाने की अपील

गन्ना उत्पादकता बढ़ाने के लिए आधुनिक तकनीक अपनाने की अपील

बिजनौर : कृषि अनुसंधान केंद्र नगीना के वैज्ञानिक डॉ.केके सिंह ने किसानों से गन्ने की उत्पादकता और आय बढ़ाने के लिए आधुनिक गन्ना उत्पादन तकनीक इस्तेमाल करने की सलाह दी है। वैज्ञानिक डॉ.केके सिंह ने प्रेस नोट के माध्यम से बताया कि, जनपद में इस समय गन्ने की बुवाई चल रही हैं। किट की रोकथाम और उत्पादन बढाने के लिए किसानों को गन्ना प्रजातियों के बदलाव पर ध्यान देने की जरूरत है।

उन्होंने कहा, गन्ने की को – 0238 प्रजाती पर बीमारी का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है. जिसके कारण किसानों को आर्थिक नुकसान हो रहा है।किसान को-0238 के स्थान पर दूसरी नवीनतम प्रजातियां जैसे को 15023,कोशा 13235,कोलख 14201,कोशा 17231जैसी प्रजातियों को अपनी खेती में स्थान दें।बुवाई से पूर्व गन्ने के बीज का चयन सावधानी पूर्वक करें,बीज ऐसे खेत से चयनित करें जिस खेत में बीमारी का प्रकोप ना हो।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com