Friday, September 20, 2024
HomeUncategorizedSugarcane: गन्ना किसानों को अब एक क्लिक पर मिलेगी ऑनलाइन अतिरिक्त सट्टे...

Sugarcane: गन्ना किसानों को अब एक क्लिक पर मिलेगी ऑनलाइन अतिरिक्त सट्टे की सुविधा

उत्तर प्रदेश – के गन्ना किसानों के हितों के लिए प्रदेश सरकार सरकार उन्हें अतिरिक्त सुविधा देने का प्रयास कर रही है. प्रदेश सरकार ने किसानों के पास उनके निर्धारित सट्टे से अतिरिक्त गन्ना उत्पादन की सुगम एवं सामान्य आपूर्ति हेतु की गई मांग को ध्यान में रखते हुए प्रदेश की सभी चीनी मिलों में एक साथ 1424 लाख क्विंटल अतिरिक्त सट्टे की सुविधा को ऑनलाइन प्रदान किया है|

इससे गन्ना किसानों को फायदा हो रहा है. गन्ना विकास विभाग के द्वारा चीनी मिलों के गन्ने की आवश्यकता की पूर्ति एवं किसानों की बेसिक कोटा में वृद्धि किए जाने को लेकर अतिरिक्त सट्टे की सुविधा हेतु समितियों के द्वारा कोई प्रशासनिक शुल्क नहीं लिया जाएगा. प्रदेश में अतिरिक्त सट्टे की सुविधा से गन्ना किसानों को उनके पास उपलब्ध करने उत्पादन की आपूर्ति के लिए पर्ची की समस्या से जूझना नहीं पड़ेगा क्योंकि विभाग द्वारा 1424 लाख क्विंटल अतिरिक्त गन्ना सट्टे किसानों के पूर्व निर्धारित सट्टे में जोड़ते हुए चीनी मिलों का कुल सट्टा उनके निर्धारित गन्ना आवश्यकता के अनुरूप हो गया है.|किसानों को अतिरिक्त सट्टा का लाभ भी 7वे पक्ष से दिए जाने का निर्णय लिया गया है|

गन्ना किसानों को एक क्लिक पर मिलेगा अतिरिक्त सट्टा की सुविधा

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ की सरकार ने गन्ना किसानों की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए अब उन्हें चीनी मिलों के द्वारा ऑनलाइन तरीके से अतिरिक्त सट्टे की सुविधा का लाभ दिए जाने का निर्णय हुआ है. गन्ना किसान सट्टे की मात्रा मिल के गत पेराई सत्र के प्रति हेक्टेयर औसत गन्ना आपूर्ति से कम हो तो उन्हें औसत गन्ना आपूर्ति तक अतिरिक्त सट्टे का लाभ 85% सीमा तक दिया जाएगा. यदि ऐसे किसान आवश्यकता की पूर्ति हो जाती है तो उन्हें यथावत लागू किया जाएगा|

अतिरिक्त सट्टे में नहीं शामिल होंगी गन्ने की अस्वीकृत प्रजातियों 

अतिरिक्त सट्टे में बढ़ी हुई पर्चियां पर गन्ना आपूर्ति से किसानों का विश्वास गन्ना विभाग और चीनी मिलों के प्रति दृढ़ होगा. किसानों के हित में लागू की गई इस सुविधा से प्रति हेक्टेयर अधिक मात्रा में गन्ने की आपूर्ति की सुविधा भी किसानों को प्राप्त होगी. छोटे गन्ना  किसान अपना गन्ना  समय से चीनी मिलों को आपूर्ति कर सकेंगे.  इसके अतिरिक्त ड्रिप इरीगेशन के माध्यम से सिंचाई करने वाले गन्ना किसानों को अतिरिक्त सट्टे में प्राथमिकता भी दी जाएगी. अतिरिक्त सट्टे में अस्वीकृत प्रजातियों के गन्ने  को सम्मिलित नहीं किया जाएगा|

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com