Tuesday, November 28, 2023
ADVTspot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeUncategorizedमेरठ मंडल की मिलों द्वारा 49.57 करोड़ रुपये का भुगतान

मेरठ मंडल की मिलों द्वारा 49.57 करोड़ रुपये का भुगतान

मेरठ : उत्तर प्रदश में पेराई सीजन ने अब रफ़्तार पकड़ी है, और कई मिलें 15 दिनों के भीतर भुगतान भी कर रही है।मिलों द्वारा समय पर भुगतान से किसानों में भी ख़ुशी की लहर दौड़ रही है। मेरठ मंडल की बात की जाये तो मेरठ जनपद की तीन और बुलंदशहर की एक मिल ने इस सीजन में खरीदे गये गन्ने का 49.57 करोड़ रुपये का भुगतान कर दिया है।गन्ना विभाग के अनुसार, हमने भुगतान पर पैनी नजर बनाई है, और बाकी चीनी मिलें भी जल्द भुगतान शुरू करेंगी। मंडल की 15 शुगर मिलों में से 14 ने चालू पेराई सत्र की शुरुआत कर दी है। अब तक करीब 104 लाख क्विंटल गन्ने की खरीद की जा चुकी है।

मवाना शुगर मिल ने 14.16 करोड़, दौराला शुगर मिल ने 10.14 करोड़, नंगलामल ने 8.67 करोड़ और बुलंदशहर की साबितगढ़ शुगर मिल ने 16.60 करोड़ रुपये का भुगतान कर दिया है। चारों मिलों ने कुल 49.57 करोड़ रुपये का भुगतान कर किसानों को बड़ी राहत दी है। उप गन्ना आयुक्त राजेश मिश्र और जिला गन्ना अधिकारी डॉ. दुष्यंत कुमार ने ‘लाइव हिंदुस्तान’ को बताया कि, शुगर मिलों को 14 दिन के अंदर खरीदे गए गन्ने का भुगतान किए जाने के लिए कहा जा रहा है। चार मिलों ने भुगतान करना शुरू कर दिया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here
Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!

- Advertisment -spot_img

Most Popular