गोपालगंज : सिधवलिया प्रखंड स्थित मगध शुगर एंड एनर्जी लिमिटेड की भारत शुगर मिल (अश्विन इकाई) की एथेनॉल फैक्ट्री में रविवार को आधुनिक ग्रेन प्लांट का शुभारंभ किया गया। इस ग्रेन प्लांट के शुरू हो जाने से अब एथेनॉल उत्पादन केवल मोलासेस से नही बल्कि मक्का और चावल से भी किया जायेगा। आपको बता दे की, इस प्लांट की क्षमता प्रतिदिन 21 सौ क्विंटल अनाज से 80 हजार लीटर एथेनॉल उत्पादन की है। इससे फैक्ट्री को साल भर निर्बाध रूप से चलाने में मदद मिलेगी। साथ इससे प्रदेश के किसानों को मक्का और चावल का उत्पादन बढ़ाकर आय बढ़ाने में मदद मिलेगी।
प्रभात खबर में प्रकाशित खबर के अनुसार, इस ग्रेन प्लांट का शिलान्यास पिछले वर्ष जून में किया गया था और एक वर्ष पूरा होने से पहले ही इसका निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है। शुभारंभ कार्यक्रम में मिल के कार्यपालक अध्यक्ष विकास चंद्र त्यागी एवं कार्यपालक उपाध्यक्ष विनोद सिंह मुख्य रूप से उपस्थित रहे। इस मौके पर डिस्टलरी के जीएम प्रदीप कुमार शुक्ला, टेक्निकल जीएम संतोष दुबे, गन्ना विभाग के कार्यपालक उपाध्यक्ष संजीव शर्मा, पर्यावरण प्रबंधक अंकित कुमार, प्रोडक्शन मैनेजर विवेक शर्मा, शुगर मिल के प्रोडक्शन मैनेजर राकेश गोसाई, एचआर प्रमुख शशिभूषण उपाध्याय, चीफ इंजीनियर जयप्रकाश, टेक्निकल मैनेजर मधुप श्रीवास्तव, राजीवन पिल्लई, राजन तिवारी सहित कई अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।