बलरामपुर चीनी मिल लि. (बीसीएमएल) की गुलरिया यूनिट की ओर से 12 फरवरी को क्षेत्रीय कार्यालय से किसान जागरूकता बाइक रैली निकाली गई जिसमें किसानों के लिए गन्ना किस्म 15023 की बोआई के लिए प्रेरित किया गया। लखीमपुर खीरी जिले में किसानों को गन्ने का अच्छा उत्पादन मिले, इसके लिए बीसीएमएल की गुलरिया यूनिट ने किसान जागरूकता बाइक रैली निकाली। रैली के माध्यम से चीनी मिल किसानों को अच्छी उपज देने वाली किस्म 15023 की बसंतकालीन बोआई पर तीन हजार प्रति हेक्टेयर अनुदान देगा। बलरामपुर चीनी मिल की गुलरिया यूनिट की ओर से
क्षेत्रीय कार्यालय से किसान जागरूकता बाइक रैली ऐरा बेलराया परिक्षेत्र के कफारा, जटपुरवा, लखनपुरवा, बुचवा, होलागढ़ घुरघुट्टा बुजुर्ग, तेजनपुरवा आदि गांवों में निकाली गई।
इस रैली के माध्यम से किसानों को बसंतकालीन 15023 उन्नत प्रजाति के गन्ना बोआई के लिए प्रेरित किया गया। चीनी मिल के सहायक महाप्रबंधक अजय कुमार सिंह बघेल ने बताया कि बसंतकालीन 15023 गन्ना बोआई करने वाले किसानों को चीनी मिल के द्वारा तीन हजार रुपये प्रति हेक्टेयर के हिसाब से अनुदान दिया जाएगा। साथ ही पोटाश पर 50 प्रतिशत अनुदान और अन्य कीटनाशकों पर भी किसानों को अनुदान मिलेगा। इसके अलावा इस प्रजाति के गन्ना की पर्ची सबसे पहले मिलेगी। इस मौके पर सहायक महाप्रबंधक गन्ना अजय कुमार सिंह बघेल, वरिष्ठ प्रबंधक प्रदीप कुमार यादव, तेजवीर सिंह, आदित्य शुक्ला, अरुण पान्डेय सहित चीनी मिल के कर्मचारी मौजूद रहे।