रुद्रपुर : किच्छा चीनी मिल ने 30.89 लाख क्विटंल गन्ने की पेराई कर सीजन खत्म कर दिया। चीनी मिल के अधिशासी निदेशक त्रिलोक सिंह मर्तोलिया ने कहा की, मिल क्षेत्र के हजारो किसान, मिल के अधिकारी तथा कर्मचारियों की मेहनत से इस सीजन का पेराई सत्र सफल हुआ है। मर्तोलिया ने बताया कि, चीनी मिल ने कुल 30,89,892.70 क्विंटल गन्ने की पेराई की। बुधवार सुबह 10 बजे तक किच्छा चीनी मिल ने कुल 3,02,630 क्विंटल चीनी का उत्पादन किया है।
उन्होंने कहा, पिछले पेराई सत्र की तुलना में वर्तमान पेराई सत्र में मिल में तकनीकि खराबी भी लगभग 78 प्रतिशत कम रही है। मर्तोलिया ने बताया कि चीनी मिल ने पेराई सत्र के प्रारंभ से बीती 25 जनवरी तक क्रय किये गये गन्ने का भुगतान पिछले वर्ष की दर से 81.40 करोड़ रुपये कर दिया है। इस अवसर पर क्षेत्र के किसान सतेन्द्र सिंह, प्रताप सिंह, अनिल कुमार सिंह, गंगा सिंह, मानवेन्द्र सिंह, तीरथ मुंजाल, अली हुसैन नरेन्द्र कुमार आदि रहे। अधिशासी निदेशक त्रिलोक सिंह मर्तोलिया ने सभी किसानों का आभार जताया।