गोला गोकर्णनाथ में बलरामपुर ग्रुप की गुलरिया चीनी मिल ने किसानों को राहत प्रदान करते हुए 11 दिसम्बर 2024 तक खरीदे गए समस्त गन्ने का भुगतान कर दिया है। गुलरिया चीनी मिल के मुख्य महाप्रबंधक योगेश कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि 7 दिसम्बर से 11 दिसम्बर 2024 तक खरीदे गए गन्ने का कुल भुगतान 16 करोड़ 57 लाख 14 हजार रुपए किसानों के खातों में भेज दिया गया है।
किसानों से अपील
गुलरिया चीनी मिल ने कुल 122 करोड़ 50 लाख 25 हजार रुपए का भुगतान किसानों के खातों में भेज दिया है। योगेश कुमार सिंह ने किसानों से अपील की है कि वे अपना गन्ना औने-पौने दामों पर कोल्हू-क्रशर पर न बेचें और इसे सीधे चीनी मिल में ही आपूर्ति करें, ताकि उनका बेसिक कोटा मजबूत हो सके।
चीनी मिल का समय पर भुगतान
उन्होंने किसानों से कहा कि वे नवीन पेराई सत्र में आवंटित शिफ्ट के अनुसार ताजा छिला गन्ना ही मिल गेट पर आपूर्ति करें और गन्ने में जड़-पत्ती-गोल न हो, ताकि तौल के दौरान किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। योगेश कुमार सिंह ने कहा कि गुलरिया चीनी मिल राज्य में समय पर भुगतान करने वाली चीनी मिलों में शामिल है और यह किसानों की भलाई के लिए लगातार काम कर रही है।