hopes for ethanol factory in Betul जिले में प्रचुर मात्रा में गन्ना उत्पादन को देखते हुए एथेनॉल के लिए भी खासी संभावनाएं जताई जा रहीं हैं।
मध्यप्रदेश के नर्मदापुरम संभागीय मुख्यालय पर इस माह रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव प्रस्तावित है। इसमें देशभर के 4 हजार से ज्यादा उद्योगपति शामिल होंगे। रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव से नर्मदापुरम, बैतूल और हरदा जिले में नए उद्योगों की स्थापना की आस है। कॉन्क्लेव से सबसे ज्यादा उम्मीदें बैतूल जिले को है। यहां के किसान जिले में एथेनॉल की फैक्ट्री के लिए निवेश की राह तक रहे हैं। जिले में प्रचुर मात्रा में गन्ना उत्पादन को देखते हुए एथेनॉल के लिए भी खासी संभावनाएं जताई जा रहीं हैं। मुख्यालय नर्मदापुरम में भी एथेनॉल में निवेश लाभप्रद साबित हो सकता है।
पास के ही संभागीय मुख्यालय नर्मदापुरम में भी एथेनॉल की खासी संभावनाएं हैं। नर्मदापुरम जिले में 5 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में गन्ना की खेती हो रही है। इससे किसानों को औसतन 1 लाख रुपए प्रति एकड़ का मुनाफा होता है।
गन्ने की खेती बैतूल में 22000 हेक्टेयर में
गन्ने की खेती नर्मदापुरम में 5000 हेक्टेयर में