सोनीपत। सहकारी चीनी मिल में पिछली बार 28.3 लाख क्विंटल गन्ने की पेराई की गई थी। इस बार मिल प्रबंधन ने 32 लाख क्विंटल गन्ने की पेराई का लक्ष्य रखा है। मिल कई वर्ष से लगातार घाटे में चल रही है। इसे घाटे से उबारने के प्रयास हुए, लेकिन मरम्मत पर करोड़ों खर्च होने से आय नहीं हो रही। ऐसे में मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने विधायक निखिल मदान, पवन खरखौदा व देवेंद्र कादियान को मिल में नया प्लांट लगाने की तैयारी के लिए जिम्मेदारी सौंपी है।
कैबिनेट मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने सहकारी मिल का बढ़ रहा घाटा देखते हुए प्रबंध निदेशक को निर्देश दिए हैं कि वह मिल को अपग्रेड करने के संबंध में प्रस्ताव तैयार करके उन्हें भिजवाएं। वह खुद मुख्यमंत्री से बात करेंगे। उन्होंने विधायकों से कहा है कि वह करनाल की सहकारी चीनी मिल का दौरा भी करें। उन्होंने करनाल मिल की तर्ज पर किसानों को शीघ्र भुगतान करने की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। वर्तमान में किसानों को 15 दिन में भुगतान किया जा रहा है।
सर्वाधिक गन्ना आपूर्ति करने वाले किसान पुरस्कृत
सहकारिता मंत्री ने गत सीजन 2023-24 में मिल गेट पर मेहंदीपुर के किसान महेंद्र (26187 क्विंटल गन्ना) व खरीद केंद्रों पर सबसे अधिक गन्ना आपूर्ति करने वाले बेगा के युनूस अली (10383 क्विंटल गन्ना) को सम्मानित किया। मिल में सर्वश्रेष्ठ कार्य करने वाले लैब केमिस्ट राजीव तोमर को भी सम्मानित किया गया।
सबसे पहले गन्ना लाने वाले किसान व चालक सम्मानित
मिल यार्ड में बुग्गी व ट्रैक्टर-ट्रॉली में सबसे पहले गन्ना लाने वाले किसानों व ट्रक चालक को भी मंत्री ने सम्मानित किया। मिल यार्ड में बुग्गी पर सबसे पहले गांव कुराड़ के सोमबीर व ट्रैक्टर-ट्रॉली में गांव बड़ौली के सुरेंद्र गन्ना लेकर पहुंचे। ट्रक में बेगा खरीद केंद्र से गन्ना लेकर पहुंचे गांव बड़वासनी के सुभाष को सम्मानित किया।
गन्ने का भाव 400 रुपये प्रति क्विंटल मिलेगा
वर्ष 2024-25 में मिल प्रबंधन ने 32 लाख क्विंटल गन्ने की पेराई का लक्ष्य रखा है। सरकार ने गन्ने का भाव 400 रुपये प्रति क्विंटल रखा है। इसके बाद दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों ने सहकारिता मंत्री को ज्ञापन सौंपा। दलबीर, सुल्तान, राजकिशोर, राजेश, सुरेंद्र, रमेश, धर्मबीर, बिजेंद्र व समुंद्र दहिया ने कहा कि उच्च न्यायालय के आदेश पर भी उन्हें नियमित नहीं किया जा रहा है। इस पर मंत्री ने प्रबंध निदेशक को जांच के निर्देश दिए।
कार्यक्रम में यह रहे मौजूद
अतिरिक्त उपायुक्त अंकिता चौधरी, नगर निगम के संयुक्त डॉ. नरेश कुमार, भाजपा जिलाध्यक्ष जसबीर दोदवा, जिला परिषद की चेयरपर्सन मोनिका दहिया, ब्लॉक समिति खरखौदा के चेयरमैन सतेंद्र दहिया, जिला राजस्व अधिकारी हरिओम अत्री, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी जितेंद्र कुमार, लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता पंकज गौड़, प्रशांत कौशिक भी उपस्थित रहे।