द्वारिकागंज (सुल्तानपुर)। जिले की इकलौती किसान सहकारी चीनी मिल के महाप्रबंधक को शीरा जांच में दोषी पाए जाने पर उन्हें पद से हटाकर इसी मिल में चीफ केमिस्ट की जिम्मेदारी दे दी गई थी। प्रमुख सचिव गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग ने अब उनका तबादला कर दिया है। उनके स्थान पर जिला गन्नाधिकारी को किसान सहकारी चीनी मिल का प्रभार सौंपा गया है।
करीब तीन माह पहले सरसावां चीनी मिल सहारनपुर में दो टैंकर शीरा अवैध ढंग से मिल के बाहर पकड़ा गया था। दोनों टैंकर चालक के साथ मिल के शीरा बाबू व एक अन्य को जेल जाना पड़ा। सरसावां चीनी मिल में हुए इस तरह के खेल से पूरे प्रदेश की चीनी मिलों में हड़कंप मच गया था।