बलहा (बहराइच)। श्रावस्ती किसान सहकारी चीनी मिल नानपारा के 41वें गन्ना पेराई सत्र का रविवार को जिलाधिकारी ने शुभारंभ किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी मोनिका रानी ने मिल गेट पर गुलालपुरवा के किसान मोती लाल की पहली बैलगाड़ी व खुदादभारी के रामसुख की ट्राॅली की तौल कर पर्ची निकाली। इसके बाद वैदिक मंत्रोंच्चार के बीच डेंगे में गन्ना डालकर पेराई सत्र की शुरुआत की।
जिलाधिकारी ने मिल अधिकारियों और कर्मचारियों से आहवान किया कि पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य करें। निर्देश दिया कि किसी भी गन्ना तौल केंद्र पर किसानों का शोषण नहीं होना चाहिए। अन्यथा की स्थिति में कड़ी कार्रवाई की जायेगी। तौल केंद्रों पर किसानों के लिए पेयजल की समुचित व्यवस्था कराएं।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी नानपारा अश्वनी पाण्डेय, पुलिस क्षेत्राधिकारी नानपारा प्रद्युम्न सिंह, चीनी मिल समिति नानपारा के उप सभापति वीरचंद्र वर्मा, भानु प्रताप सिंह, बालकराम, माधवराम, रानी देवी, माया देवी, अनीता मौर्या, हेमराज, ज्ञानेन्द्र सिंह, योगेश प्रताप सिंह, अखंड प्रताप सिंह, घनश्याम सिंह, प्रधान प्रबन्धक, यमुनाघर चौहान, मुख्य गन्ना अधिकारी गौरव द्विवेदी आदि मौजूद रहे।