आगरा: न्यौली चीनी मिल में गन्ना पेराई सत्र का शुरू हो गया है। मिल प्रबंधन द्वारा गन्ना की भी खरीद शुरू हो गई। तीन दिन बाद मिल में चीनी उत्पादन शुरू होगा। बिनादिक्क्त गन्ना पेराई के लिए न्यौली चीनी मिल प्रबंधन ने सभी तैयारियां की है। प्रबंध निदेशक कुणाल यादव, डायरेक्टर सूरज सिंह यादव सहित अन्य अधिकारियों के उपस्थिति में बॉयलर का पूजन कर चालू कर दिया गया। इस अवसर पर प्रबंध निदेशक कुणाल यादव ने कहा की, चीनी मिल द्वारा गन्ना किसानों के हितों को प्राथमिकता दी जाएगी। गन्ना खरीद में किसानों को किसी भी असुविधा का सामना नहीं करना पड़ेगा। मिल द्वारा पूर्व में ही किसानों को गन्ना खरीद की पर्चियां भेजी जा चुकी हैं।
उत्तर प्रदेश : न्यौली चीनी मिल में नए पेराई सत्र का शुभारंभ
0
22
RELATED ARTICLES