माधव बी श्रीराम और उनके पुत्र उदय श्रीराम व रोहन बी श्रीराम ने भी किसान का माल्यार्पण कर व लड्डू खिलाकर मुंह मीठा कराया। मिल क्षेत्र के किसानों ने एमडी के साथ मिलकर केन करियर में गन्ना डालकर पेराई प्रारंभ की। मिल के सीओओ संजय रस्तौगी, मुख्य महाप्रबंधक संजीव कुमार, जेपी तोमर, अभिषेक तोमर, डाॅ. प्रणव राणा, पंकज कुमार व अन्य मिल अधिकारी उपस्थित रहे।
इस दौरान गन्ना समिति के चेयरमैन भूपेंद्र उर्फ भोलू, डायरेक्टर अजयवीर सिंह, सुबोध त्यागी, संतकुमार मुकद्दम, प्रधान पदमेंद्र सिंह, राहुल चौहान टेहरकी, मोंटी सोम प्रधान, बिटटू दौराला, सुरेंद्र लोईया, रामफल चेयरमैन, जितेंद्र प्रधान, संजय पनवाड़ी, प्रदीप चिंदौड़ी, दिमाग सिंह, संजय दौराला, बसेराम, सुबोध डायरेक्टर, सतीश भलसोना, संदीप प्रधान, उपेंद्र प्रधान आदि मौजूद रहे।
राज्यमंत्री ने किया मवाना चीनी मिल के पेराई सत्र का शुभारंभ
मवाना। मवाना शुगर मिल के गन्ना पेराई सत्र शुभारंभ राज्यमंत्री दिनेश खटीक ने किया। गन्ने से लदी प्रथम बैल बोगी का तिलक लगाकर व किसान गांव ढिकौली निवासी निसार को माला पहनाकर सम्मानित किया। राज्यमंत्री दिनेश खटीक, ग्रुप एमडी आरके गंगवार, मिल महाप्रबंधक प्रमोद बालियान, गन्ना समिति चेयरमैन विनोद भाटी आदि ने संयुक्त रूप से केन चेन में गन्ना डाला।
पंडित प्रेम कुमार द्वारा पूजन कराया गया। महाप्रबंधक अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि गन्ना पेराई के पहले दिन लगभग 31 हजार क्विंटल गन्ना आया है। 162 में से 75 गन्ना क्रय केंद्र चालू हो गए हैं। फिलहाल एक ही प्लांट शुरु किया गया है। जल्द ही दूसरा प्लांट भी आरंभ किया जाएगा। इस मौके पर वरिष्ठ प्रबंधक (गन्ना) अरुण बेनीवाल, वरिष्ठ प्रबंधक (गन्ना) ओमकुमार सिंह, एसडीएम अंकित कुमार, ब्लाॅक प्रमुख परीक्षितगढ़ ब्रह्मसिंह, कांग्रेस नेता विचित्रा नंद वर्मा, कामरेड जितेंद्र पाल सिंह, राजद नेता यूसुफ कुरैशी, कर्मवीर सिंह, गन्ना समिति के सचिव विक्रम बहादुर सिंह आदि मौजूद रहे।
आईपीएल शुगर मिल के पेराई सत्र का शुभारंभ
दौराला। आईपीएल शुगर मिल सकौती टांडा में सोमवार प्रात पूजा कर विधिविधान के साथ पेराई सत्र का शुभारंभ किया गया। प्रधान प्रबंधक दीपेंद्र कुमार ने पहली बुग्गी लेकर आए किसान कुंवरपाल, ट्राॅली लेकर पहुंचे किसान रामभूल निवासी कपसाड को माला पहनाकर व शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। प्रधान प्रबंधक ने बताया प्रबंधक निदेशक डॉ. पीएस गहलोत के दिशा निर्देशन में कार्य करते हुए क्रशिंग शुरू कर दी गई है। किसान का सम्मान हमारे लिए सर्वोपरि है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि अपने-अपने कार्य स्थल पर जिम्मेवारी के साथ कार्य करें। जिससे कोई भी व्यवधान पैदा ना हो। इस मौके पर किसान रामवीर सिंह, सतीश प्रधान, सरवन सोम, कुलदीप मोतला, राजपाल सिंह, शिव कुमार, अमित कुमार, कृष्ण पाल, श्यामवीर प्रधान, ओमवीर सिंह, भीष्म सिंह, रमेश चंद, संजय सिंह, प्रदीप, प्रिंस मुखिया, खलील अहमद आदि मौजूद रहे।
माछरा। नंगलामल चीनी मिल के पेराई सत्र का उद्घाटन मुख्य अतिथि उप गन्ना आयुक्त मेरठ राजेश मिश्र एवं मवाना ग्रुप के एमडी आरके गंगवार ने किया। प्रथम बैलगाड़ी लेकर आए किसानप सोनू निवासी गांव रछौती को माला पहनाकर, नकद पुरस्कार व शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। मिल केन करियर की विधिवत पूजा-अर्चना करते हुए इसमें गन्ना डालकर मिल के पेराई सत्र का शुभारंभ किया।
यूनिट हेड वाईडी शर्मा ने किसानों, मिल अधिकारियों सहित कर्मचारियों को पेराई सत्र प्रारंभ होने की हार्दिक बधाई दी। साथ ही पेराई सत्र के सफलतापूर्वक संचालन हेतु कृषकों से सहयोग की अपेक्षा की।
वरिष्ठ महाप्रबंधक (गन्ना एवं प्रशासन) एलडी शर्मा ने बताया कि चीनी मिल को मिल गेट सहित कुल 121 क्रय केंद्र आवंटित किए गए हैं। क्रय केंद्र स्थापित कर गन्ना खरीद प्रारंभ कर दी गई है। इस मौके पर चीनी मिल के वरिष्ठ अधिकारी मनीष सचान, संदीप सिंघल, योगेश मलिक, सुरेश गौडर, नितेंद्र सिंह पूनिया, धर्मेश त्यागी माछरा, राकेश त्यागी, नीरज काजला आदि उपस्थित रहे।