अंबेडकरनगर। जिले के 48 हजार गन्ना किसानों के लिए खुशखबरी है। 15 नवंबर के बाद अकबरपुर चीनी मिल मिझौड़ा में पेराई सत्र शुरू हो जाएगा। किसानों को गन्ने की बिक्री करने में कोई दिक्कत न हो, इसके लिए जिले में कुल 37 क्रय केंद्र स्थापित किए जाएंगे। इस बार छह हजार छोटे किसानों को समय पर पर्ची देने की तैयारी भी की गई है।
गन्ना समिति कार्यालय के अनुसार किसानों को गन्ना बेचने के लिए इधर-उधर न भटकना पड़े, इसके लिए जिले में कुल गेट समेत 37 क्रय केंद्र स्थापित किए जाएंगे। इसे लेकर चीनी मिल परिसर की भी साफ-सफाई तेज कर दी गई है। बताया कि किसानों को पर्ची के लिए परेशान न होना पड़े, इसके लिए विगत वर्ष की तरह ही इस बार भी उनके मोबाइल पर एसएमएस के जरिए पर्ची पहुंच जाएगी। उन्होंने किसानों से अपील करते हुए कहा कि उपज की बिक्री करने को लेकर तनिक भी परेशान न हों। चीनी मिल में पेराई तभी बंद होगी जब सभी किसानों का गन्ना खरीद लिया जाएगा।
छह हजार किसानों को मिलेगा लाभ
जिला गन्ना समिति कार्यालय के अनुसार छोटे किसान कभी-कभी पर्ची के अभाव में अपनी फसल को क्रेशर पर दे देते हैं। इसलिए इस बार 72 कुंतल से कम बेसिक कोटा वाले किसानों को चीनी मिल शुरू होने के 45 दिन के अंदर पर्ची उपलब्ध करा दी जाएगी। विभाग के अनुसार लगभग छह हजार किसान ऐसे हैं जिन्हें इसका लाभ मिलेगा।
नवंबर में शुरू होगी पेराई
अकबरपुर चीनी मिल का पेराई सत्र इस बार 15 नवंबर के बाद कभी भी शुरू कर दिया जाएगा। इसके लिए चीनी मिल और समिति ने अपनी-अपनी तैयारी शुरू कर दी है। -अजय सिंह जिला गन्ना अधिकारी