सहारनपुर : उत्तर प्रदेश में गन्ना खेती जादा लाभदायक बनाने के लिए किसानों को आधुनिक तरीके से खेती करने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। स्थानीय गन्ना विकास परिषद के तत्वावधान में मंगलवार को 50 प्रगतिशील किसानों का दल गन्ना शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान मुजफ्फरनगर में आयोजित एक दिवसीय प्रशिक्षण हेतु रवाना हुआ। बस को जिला गन्ना अधिकारी सुशील कुमार एवं चीनी मिल प्रधान प्रबंधक जयप्रकाश सिंह द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
ज्येष्ठ गन्ना विकास परिषद निरीक्षक मार्कण्डेय मौर्य ने बताया कि किसानों के आने-जाने हेतु बस की व्यवस्था तथा भोजन व नाश्ते की व्यवस्था विभाग द्वारा निःशुल्क की गई है। मिल के गन्ना अधिकारी एसके श्रीवास, मुख्य लेखाकार आरकेपी वरुण, विनोद पुंडीर आदि अधिकारियों सहित बड़ी संख्या में किसान रहे।