प्रदेश में पहली बार इंडिया ग्लाईकॉल्स लिमिटेड आसवनी (आईजीएल) द्वारा कार्टेवा एग्रीसाइन्स के साथ मिलकर लगभग 100 एकड़ क्षेत्रफल में मक्का बुवाई कराया गया है। समय समय पर कार्टेवा एग्रीसाइन्स के विशेषज्ञों द्वारा किसानों को सही जानकारी प्रदान किया गया ताकि अच्छी फसल हो सके। आईजीएल एवं कार्टेवा एग्रीसाइन्स संयुक्त रूप से लगाए गए मक्का की फसल की कटाई के उपलक्ष्य में 4 जुलाई को मक्का कटाई दिवस का उत्सव मनाया। यूपीडीए के महत्वाकांछी प्रोजेक्ट जिसमे मक्के का उत्पादन उत्तर प्रदेश की सभी आसवनियों के परिक्षेत्र में किया जाना प्रस्तावित है के क्रम में पहली बार प्रदेश में आईजीएल द्वारा अपने परिक्षेत्र में कार्टेवा के साथ मिलकर मक्का बुवाई कराया गया।
उपरोक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उप कृषि निदेशक सन्तकबीर नगर आर के सिंह, उप कृषि निदेशक गोरखपुर अरविन्द कुमार सिंह रहे। गोरखपुर विश्वविद्यालय के एग्रीकल्चर एवं जैव प्रौद्योगिकी के प्रमुख प्रो शरद कुमार मिश्र, आईआईएमआर के प्रमुख वैज्ञानिक डॉ. चिकप्पा गंगाधर करजागी, प्रमुख वैज्ञानिक केवीके सन्तकबीर नगर डॉ. अरविन्द कुमार सिंह तथा फिक्की के वरिष्ठ अधिकारी संदीप कुमार आदि उपस्थित रहे। इस अवसर पर कार्टेवा एग्रीसाइन्स के उत्तरी भारत मार्केटिंग हेड प्रमोद शर्मा द्वारा कार्यक्रम के उद्देश्य एवं मक्के की खेती के विकास और पायोनियर 1899 बीज़ के गुणों के विषय में जानकारी दी गई।