रामकोला। रामकोला कस्बा में स्थित त्रिवेणी चीनी मिल के प्रधान प्रबंधक यशराज सिंह ने मंगलवार को बताया कि पेराई सत्र का 22 अप्रैल तक खरीदे गए संपूर्ण गन्ना मूल्य का 12 करोड़ 64 लाख रुपया भुगतान कर दिया गया है। यह धनराशि किसानों के बैंक खातों में भेजी गई है। उन्होंने कहा कि चीनी ने नौ नवम्बर से पेराई सत्र की शुरुआत की थी। 29 अप्रैल तक 86 लाख 86 हजार क्विंटल गन्ना की पेराई कर चुकी है। किसानों का 22 अप्रैल तक संपूर्ण गनना मूल्य का भुगतान कर दिया गया है। वसंतकालीन गन्ने की संस्तुत प्रजातियां बोने से किसानों को फायदा होगा। इस दौरान कारखाना प्रबंधक मानवेंद्र राय और गन्ना प्रबंधक सतीश बालियान मौजूद रहे
Kushinagar News: त्रिवेणी चीनी मिल ने किया 22 अप्रैल तक गन्ना मूल्य का भुगतान
0
126
RELATED ARTICLES