द्वारिकेश चीनी मिल बुंदकी ने 19 से 25 नवंबर 2024 तक खरीदे गए गन्ने का मूल्य भुगतान 16 करोड़ 95 लाख 94 हजार रुपये से अधिक गन्ना समितियों को भेजा है। मुख्य महाप्रबंधक रमेश परशुरामपुरिया ने किसानों से द्वारिकेश चीनी मिल बुंदकी ने सोमवार को चालू गन्ना पेराई सत्र में 19 नवंबर से 25 नवंबर 2024 तक खरीदे गए गन्ने के मूल्य भुगतान की धनराशि 16 करोड़ 95 लाख, 94 हजार रुपये से अधिक चीनी मिल की संबंधित गन्ना समितियों नगीना नजीबाबाद व बिजनौर को भेज दी है। यह जानकारी देते हुए बुंदकी चीनी मिल के मुख्य महाप्रबंधक (गन्ना प्रशासन) रमेश परशुरामपुरिया ने मिल क्षेत्र के गन्ना किसानों से इस अवधि में मिल को आपूर्ति किए गए अपने गन्ने का मूल्य भुगतान प्राप्त कर लेने व मिल को साफ, ताजा एवं पत्ती अगोला रहित गन्ना ही आपूर्ति करने की अपील की है।