कैथल। कैथल सहकारी चीनी मिल में पेराई सत्र 2024-25 की तैयारियों के दृष्टिगत बॉयलर पूजन किया गया। इस दौरान यज्ञ में मिल के प्रबंध निदेशक कृष्ण कुमार ने हवन में पूर्णाहुति अर्पित की और आगामी पेराई सत्र की सफलता के लिए बॉयलर की पूजा-अर्चना की।
मिल के प्रबंध निदेशक ने उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों को आगामी पेराई सत्र के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सभी कर्मचारी अपना-अपना कार्य निष्ठा व लगन से करें ताकि मिल इस पेराई सत्र के दौरान और बेहतर परिणाम प्राप्त कर सके। सभी कर्मचारी अपने-अपने स्टेशनों की मशीनरी की भली भांति जांच कर लें ताकि पेराई सत्र के दौरान किसी प्रकार की दिक्कत का सामना न करना पडे़।
मुख्य अभियंता एए सिद्दकी ने बताया कि बॉयलर को धीमी आंच से परिपक्व किया जाएगा व बाद में स्टीम ट्रायल के दौरान मिल की सारी मशीनरी का गहनता से परीक्षण किया जाएगा ताकि मिल अपनी क्षमता के अनुसार पेराई कर सके।
इस मौके पर मिल के कर्मचारी निदेशक शमशेर सिंह, रमेश, रसायनविद् कमलकांत तिवारी, गन्ना प्रबंधक जसमिंद्र सिंह, गन्ना विपणन अधिकारी सतपाल सिंह, आमिर हुसैन जुबेरी, लवलेश कुमार, राजेश कुमार, सुरेश शर्मा, सुशील कुमार, दिनेश शर्मा, सुभाष, गुरविंद्र सिंह, ईश्वर सिंह आदि मौजूद रहे।