दौराला चीनी मिल ने किया 33.82 करोड़ भुगतान गन्ना किसानों को

Share on facebook
Share on whatsapp
Share on twitter
Share on google
Share on print
Source : Amar Ujala | 30 Dec, 2020 | 08:12 AM
Daurala। दौराला चीनी मिल ने मंगलवार को किसानों का गन्ना मूल्य भुगतान किया। भुगतान के मामले में दौराला चीनी मिल प्रदेश में अव्वल बनी हुई है।
महाप्रबंधक संजीव कुमार खाटियान ने बताया कि दौराला चीनी मिल ने मंगलवार को नौ से 17 नवंबर तक खरीदे गए गन्ने का 33.82 करोड़ रुपये का भुगतान कर दिया। चीनी मिल ने संबंधित समितियों को एडवाइज भेज दी है।
सहकारी गन्ना समिति के सचिव प्रदीप ने बताया कि एडवाइज प्राप्त हो गई है। जल्द ही किसानों के खातों में भुगतान भेज दिया जाएगा। खाटियान ने बताया कि अब तक 66.06 लाख क्विंटल गन्ने की पेराई की जा चुकी है। साथ ही 54 करोड़ का भुगतान किया जा चुका है। उन्होंने किसानों से साफ सुथरा गन्ना चीनी मिल को सप्लाई करने की अपील की।
Share on facebook
Share on whatsapp
Share on twitter
Share on google
Share on print